मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने साधा CM शिवराज पर निशाना,'संबल योजना में अपात्रों को पहुंचाया लाभ' - किसान कर्जमाफी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला है. कमलनाथ का कहना है कि, 'हमने संबल योजना बंद नहीं कि थी, बल्कि नाम नया सवेरा योजना बनाकर एक करोड़ 53 लाख पात्रों की सूची बनाई और 15 महीने में एक लाख लोगों को 896 करोड़ की सहायता दी, जबकि शिवराज सिंह ने इस योजना में 76 लाख अपात्रों को जोड़ा था'.

Kamal Nath
कमलनाथ

By

Published : Sep 25, 2020, 7:28 AM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संबल योजना को लेकर बीजेपी और शिवराज सिंह को घेरा है. उन्होंने कहा है कि, 'संबल योजना हमने बंद नहीं किया. बल्कि उसे नया सवेरा योजना का नाम दिया था. बीजेपी ने इसमें 76 लाख अपात्रों को जोड़ दिया था, उनको हटाकर एक करोड़ 53 लाख पात्रों की सूची बनाई और 15 महीने में एक लाख लोगों को 896 करोड़ की सहायता दी. जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 32 हजार लोगों की मदद की थी'.

कांग्रेस ने जारी किया आंकड़ा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों की कर्ज माफी के बाद संबल योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. कमलनाथ का कहना है कि, 'बीजेपी ने इस योजना में 76 लाख उन अपात्रों को जोड़ा था. हमने इस योजना को बंद नहीं किया, बल्कि नया सवेरा नाम देकर 1 जनवरी 2019 से मार्च 2020 तक एक लाख एक हजार जरूरतमंदों को 896.97 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की. जबकि बीजेपी ने 1 अप्रैल 2018 से यह योजना चुनाव जीतने के लिए शुरू की थी और इसमें लगभग 32 हजार लोगों को 349 करोड़ की सहायता प्रदान की थी'. कमलनाथ ने कहा कि, 'शिवराज सिंह को चाहिए कि, वे अपने नाम के आगे झूठा लगा लें, क्योंकि 15 साल का मुख्यमंत्री, 15 माह का पूर्व मुख्यमंत्री और अब सौदेबाजी से बनाई सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में वे लगातार झूठ बोलकर जनता का विश्वास खोते जा रहे हैं. झूठ बोलकर राजनीति करना शिवराज का चरित्र बन चुका है. मेरा चरित्र सच्चाई के साथ राजनीति करने का है'.


वहीं कमलनाथ ने कहा कि, कर्ज माफी को लेकर झूठे प्रचार का विधानसभा में पर्दाफाश होने के बाद एक बार फिर शिवराज सिंह ने संबल योजना को लेकर झूठ बोला है. सरकार ने चुनाव के पहले गरीबों को धोखा देने के लिए संबल योजना शुरू की थी कि, वे उनके वोट को हथिया लेंगे, पर ऐसा नहीं हुआ.

कमलनाथ का कहना है कि, अपात्रों को हटाने के बाद एक करोड़ 33 लाख लोगों को हमने नया सवेरा योजना में शामिल किया. जिन्हें जनवरी 2019 से मार्च 2020 तक जब तक मेरी सरकार थी. तब तक 1 करोड़ 1 हजार लोगों को 896.97 करोड़ की सहायता हमने वितरित की. जबकि गरीबों को गुमराह करने वाले शिवराज सिंह ने अपने कार्यकाल में अंतिम दिनों में मात्र 32 हजार लोगों को 349 करोड़ रुपए की सहायता दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details