मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूरे देश में सबसे घटिया और सौदेबाजी की राजनीति कर रही है बीजेपी : कमलनाथ - घटिया राजनीति एमपी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. कमलनाथ का कहना है कि आज देश में सबसे घटिया और सौदेबाजी की राजनीति बीजेपी कर रही है.

Kamal Nath
कमलनाथ

By

Published : Jul 17, 2020, 3:57 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जो पार्टी नैतिक और स्वच्छ राजनीति की बात करती थी. आज देश में सबसे घटिया और सौदेबाजी की राजनीति कर रही है. वहीं उन्होंने मध्यप्रदेश में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि शिवराज सरकार प्रदेश को संभाल नहीं पा रही है. इस्तीफा दे और घर बैठे, प्रदेश बचाने का काम हम सब मिलकर करेंगे.

कमलनाथ ने बीजेपी पर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश आपराधिक प्रदेश बन रहा है. इसकी आज मध्यप्रदेश की जनता गवाह है. हमारे सबसे कमजोर वर्ग पर जिस तरह का हमला हर रोज हो रहा है. वह बड़े दुख की बात है, यह सरकार सौदे से बनी है, इनसे प्रदेश संभल नहीं रहा है. इस्तीफा दें और घर बैठे प्रदेश को बचाने का प्रयास हम सब मिलकर करेंगे.

वहीं राजस्थान में चल रहे घटनाक्रम और पिछले दिनों मध्यप्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कमलनाथ ने कहा है कि यह तो मैं पहले से जानता था. यह जो बोली की राजनीति है, जिसमें संविधान की कोई चिंता नहीं है. जिसमें सिद्धांतों की कोई चिंता नहीं है और वह पार्टी ऐसा कहती रही है कि हम नैतिक और स्वस्थ राजनीति करते हैं. आज सबसे घटिया और सौदेबाजी की राजनीति पूरे देश में बीजेपी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details