भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ विधानसभा सत्र में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पहली बार परंपरा का उल्लंघन हुआ है. मैं यहां नहीं आना चाहता था लेकिन चुनाव और परंपरा के लिए यहां आया हूं.
मीडिया से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कहा,
मैं यहां आ नहीं रहा था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए, उनके सम्मान के लिए, ये जो परंपरा के लिए यहां उपस्थित हुआ हूं. मुझे इस बात का दुख है कि पिछले अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने परंपरा के विपरीत पार्टी ने उम्मीदवार खड़ा किया था. परंपरा बड़ी मुश्किल से बनती है. हमेशा से परंपरा रही है कि अध्यक्ष सरकार का रहता है और उपाध्यक्ष विपक्ष का रहता है. ये परंपरा उन्होंने ( बीजेपी) तोड़ी इसलिए हमें विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव कराना पड़ा. नहीं तो हम नहीं करते. हम परंपरा का पालन करते.
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि विधानसभा का जो समय बचा है, ये उन परंपराओं को और मजबूत बनाएगा. उनका पालन करेगा. बहुत कठिनाई से ये परंपरा बनती है. ये सदन हमारी प्रजातंत्र की नींव है. और इस विधानसभा सत्र में इस नींव में और मजबूती आए.