भोपाल।लॉकडाउन का चौथा चरण समाप्त हो रहा है. लॉकडाउन में सरकार ने धीरे-धीरे व्यवसायिक गतिविधियां शुरू कर दी हैं. मध्यप्रदेश में शराब दुकानें खोलने के आदेश के बाद शनिवार से सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक सभी तरह की दुकानें खोलने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कर्नाटक सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया है. इस फैसले के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में 1 जून से सभी धार्मिक स्थल खोलने की मांग की है.
भोपाल : पूर्व सीएम कमलनाथ ने एमपी में धार्मिक स्थल खोलने की उठाई मांग - कमलनाथ ने एमपी सरकार पर साधा निशाना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कर्नाटक सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया है. जिसके बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में 1 जून से सभी धार्मिक स्थल खोलने की मांग की है.
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि आम जनता और शराब व्यवसायियों की इच्छा के विपरीत जब शराब दुकानें खोली गईं, तो आस्था के केंद्र धार्मिक स्थल क्यों नहीं खोले जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि शिवराज सरकार को तत्काल फैसला लेते हुए 1 जून से प्रदेश में धार्मिक स्थल खोले जाने का निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने कोरोना बचाव के आवश्यक मापदंड अपनाते हुए धार्मिक स्थल खोले जाने की मांग की है.
कमलनाथ ने कहा कि जब शराब दुकानें खोली गई हैं, तो आस्था केंद्र धार्मिक स्थल क्यों बंद हैं? जिस तरह से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और कर्नाटक सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया है. ठीक वैसे ही मध्यप्रदेश सरकार को भी धार्मिक स्थलों को खोलने का आदेश जारी करना चाहिए.