मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी और कालाबाजारी को लेकर कमलनाथ ने बुलाई बैठक - congress meeting

राजधानी में कोरोना और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजरी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस की अहम बैठक बुलाई है.

Former Chief Minister Kamal Nath
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

By

Published : May 13, 2021, 12:29 PM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना के हालात और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजरी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस की अहम बैठक बुलाई है. बैठक में कोरोना के हालातों और रेमडेसिविर इंजेक्शन के कालाबाजारी को लेकर चर्चा होगी. वहीं, बैठक में कमलनाथ कोरोना पर सरकार को घेरने की रणनीति भी बनाएंगे. साथ ही कोरोना प्रभावितों को कांग्रेस की तरफ से दी जा रही राहत का भी फीडबैक लेंगे.

कोरोना पीड़ितों का सरकार ने थामा हाथ: बेसहारा हुए परिवारों को हर महीने मिलेगी 5000 रुपए पेंशन

रेमडेसिविर इंजेक्शन कालाबाजारी को लेकर बड़ा खुलासा

जबलपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को लेकर बड़ा खुलासा हो चुका है. जबलपुर के अलावा दूसरे शहरों से भी नकली इंजेक्शन को लेकर कई मामले सामने आ चुके हैं. कांग्रेस लगातार इस मामले को लेकर बीजेपी को घेरने में जुटी हुई है. कमलनाथ कई बार इन मामलों में पर बोल चुके हैं. आज होने जा रही कांग्रेस की अहम बैठक में इन मुद्दों को लेकर ही चर्चा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details