भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का 90 साल की उम्र में भोपाल स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री मोदी सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दु:ख जताया है. कैलाश जोशी के पार्थिव देह को भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. वहीं सोमवार को उनके गृह जिले देवास स्थिति हाटपिपल्या में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का निधन, राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर - The funeral will be held in Hatpipalya of Dewas
पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी ने 90 साल की उम्र में एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार गृह जिले देवास के हाटपिपल्या में किया जाएगा.
लंबे समय से चल रहे थे बीमार
पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. कैलाश जोशी के निधन से मध्य प्रदेश में शोक की लहर छा गई है. वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैलाश जोशी के निधन को प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. इसके साथ प्रदेश के कांग्रेस और बीजेपी के सभी नेताओं ने उनके निधन पर गहरा दु:ख जताया है.
भारतीय जनसंघ की स्थापना के सदस्य भी रहे थे कैलाश जोशी
कैलाश जोशी मध्य प्रदेश के पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री थे, 26 जून 1977 से 17 जनवरी 1978 तक सीएम पद पर रहे. वे जनसंघ के समय संगठन को मध्य प्रदेश में मजबूत करने के लिए काम करते रहे. 1955 में कैलाश जोशी पहली बार हाटपीपल्या नगर पालिका अध्यक्ष रहे, इसके बाद 1962 से निरंतर देवास जिले के बागली से विधायक रहे. 1951 में वे भारतीय जनसंघ की स्थापना के सदस्य भी रहे.