मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोतवाली प्रभारी के बहाने दिग्विजय सिंह का बड़ा हमला, 'दतिया में भारत का नहीं 'नरोत्तम' का संविधान लागू है'

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर दतिया कोतवाली प्रभारी के बहाने निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि दतिया के कोतवाली थाने में पदस्थ टीआई के खिलाफ गैर जमानती वारंट है, जो तामील नहीं हो रहा है. क्योंकि उसे नरोत्तम मिश्रा का संरक्षण मिला है.

Narottam and Digvijay
नरोत्तम और दिग्विजय

By

Published : Sep 14, 2020, 10:16 AM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नरोत्तम मिश्रा पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दतिया शहर के कोतवाली थाने के प्रभारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट है. बावजूद इसके टीआई की गिरफ्तारी नहीं हो रही. क्योंकि दतिया में भारत का नहीं बल्कि नरोत्तम मिश्रा का संविधान चलता है.

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश पुलिस भी अजब है गजब है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के चुनाव क्षेत्र दतिया के कोतवाली थाने में एक ऐसा टीआई पदस्थ है. जिसके के खिलाफ कई दिनों से गैर जमानती वारंट निकाला गया है. जो अब तक तामील नहीं हो सका है. जबकि दतिया जिले के एसपी खुद टीआई के खिलाफ गैर जमानती वारंट निकले की बात स्वीकार कर चुके हैं.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि क्या यह अदालत की अवमानना नहीं है. इस टीआई को और अन्य पुलिस कर्मियों को माननीय उच्चतम न्यायालय ने 10 दिन कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए, लेकिन आज तक हाजिर नहीं हुए.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय की अवमानना का जिस प्रकार प्रशांत भूषण के प्रकरण में स्वयं संज्ञान में लिया था और दंड दिया था. इसे भी उसी प्रकार अवमानना माना जाएगा. उन्होंने कहा कि यह टीआई आदतन अपराधी है. अपराधियों से संबंध रखता है, लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का प्रिय है. दतिया जिले में भारत का संविधान लागू नहीं है 'नरोत्तम' का संविधान लागू है. क्योंकि शिवराज सिंह चौहान लाचार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details