भोपाल। दिल्ली हिंसा के आरोपी उमर खालिद को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का समर्थन मिला है. दिग्विजय सिंह ने उमर खालिद के पक्ष में ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने 'स्टैंड विद उमर खालिद' कैंपेन का समर्थन किया है, साथ ही खालिद को उन्होंने गांधीवादी विचारधारा का बताया है.
उमर खालिद के समर्थन में दिग्विजय, कहा- गांधीवादी हिंसक नहीं हो सकते
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दिल्ली हिंसा के आरोपी उमर खालिद का समर्थन किया है. दिग्विजय ने ट्वीट कर लिखा स्टैंड विद उमर खालिद कैंपेन का समर्थन किया है.
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस रहे हर्ष मंदर के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा है कि, 'हर्ष मंदर एक बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार मध्यप्रदेश कॉडर के IAS अधिकारी रहे हैं. मैं उनसे पिछले 35-40 वर्षों से परिचित हूं, यदि वे उमर खालिद के पक्ष में हैं तो मैं उनके साथ हूं, गांधीवादी कभी हिंसक प्रवृत्ति का नहीं हो सकता. मैं #StandWithUmarKhalid का समर्थन करता हूं'.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली हिंसा में साजिश रचने के मामले में यूएपीए और आर्म्स एक्ट के तहत दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है.चार्जशीट में 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है. चार्जशीट में जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद और जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र शरजील इमाम का नाम शामिल नहीं है. इनसे पूछताछ की जा रही है.