मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक जंगल में दो शेर नहीं रह पाते हैं, उनमें टेरिटोरियल फाइट्स होती है: दिग्विजय सिंह - वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एक्ट

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टाइगर अभी जिंदा है वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है. दिग्विजय सिंह का कहना है कि, अगर जंगल में दो राजा हों, तो उसमें एक ही रह पाता है, दोनों नहीं रह पाते हैं. टेरिटोरियल फाइट्स होती हैं.

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह

By

Published : Jul 3, 2020, 2:05 PM IST

भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस नेता दिग्वियज सिंह पर निशाना साधा था. सिंधिया हमला बोलते हुए कहा था कि, 'टाइगर अभी जिंदा है'. ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस बयान पर मध्यप्रदेश में सियासत गरमाने लगी है. दिग्विजय सिंह ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि, एक जंगल में दो शेर नहीं रह सकते हैं.

दिग्विजय सिंह ने तंज कसा

साथ ही उन्होंने कहा है कि, अब ये एक जुमला बन चुका है. शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि, टाइगर जिंदा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कहते हैं कि, टाइगर जिंदा है. इंदिरा जी तो यही चाहती थीं कि, टाइगर जिंदा रहे, इसलिए तो वह वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एक्ट लाई थीं. दिग्विजय सिंह का कहना है कि, यह नहीं भूलना चाहिए कि, 'जब जंगल में दो राजा हों, तो उसमें एक ही रह पाता है, दोनों नहीं रह पाते हैं. टेरिटोरियल फाइट्स होती हैं और अभी थोड़े बहुत यह कहने वाले और आएंगे कि टाइगर जिंदा है'.

आगामी उपचुनाव के मद्देनजर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तल्ख तेवर अपना लिए हैं. अब तक शांत रहे सिंधिया अपने बयानों और भाषणों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का नाम लेकर निशाना साध रहे हैं. गुरुवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि, उनके समर्थकों की छवि खराब की जा रही है, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि, टाइगर अभी जिंदा है.

उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस ने जमकर पलटवार किए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज सुबह ट्वीट करके कहा है कि, 'जब शिकार प्रतिबंध नहीं था, तब मैं और माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे. इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एक्ट लाने के बाद, मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details