भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस नेता दिग्वियज सिंह पर निशाना साधा था. सिंधिया हमला बोलते हुए कहा था कि, 'टाइगर अभी जिंदा है'. ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस बयान पर मध्यप्रदेश में सियासत गरमाने लगी है. दिग्विजय सिंह ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि, एक जंगल में दो शेर नहीं रह सकते हैं.
साथ ही उन्होंने कहा है कि, अब ये एक जुमला बन चुका है. शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि, टाइगर जिंदा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कहते हैं कि, टाइगर जिंदा है. इंदिरा जी तो यही चाहती थीं कि, टाइगर जिंदा रहे, इसलिए तो वह वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एक्ट लाई थीं. दिग्विजय सिंह का कहना है कि, यह नहीं भूलना चाहिए कि, 'जब जंगल में दो राजा हों, तो उसमें एक ही रह पाता है, दोनों नहीं रह पाते हैं. टेरिटोरियल फाइट्स होती हैं और अभी थोड़े बहुत यह कहने वाले और आएंगे कि टाइगर जिंदा है'.