भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ सरकार गिराने और कांग्रेस के समय की कर्ज माफी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जमकर निशाना साधा है. कर्ज माफी पर शिवराज सिंह के बयान पर उन्होंने कहा है कि जितने बड़े झूठे पीएम नरेंद्र मोदी हैं, उतने ही बड़े झूठे शिवराज सिंह हैं. कैलाश विजयवर्गीय के कमलनाथ सरकार प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गिराए जाने के बयान पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका जवाब देना चाहिए कि क्यों लॉकडाउन लगाने में देरी की, सरकार क्यों गिराई और इसका पैसा कहां से आया और कितना बजट था? वहीं कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस के कोर्ट जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब कमलनाथ देंगे.
जितने बड़े झूठे पीएम नरेंद्र मोदी, उतने ही बड़े झूठे शिवराज: दिग्विजय सिंह 19 दिसंबर को कांग्रेस करेगी आंदोलन
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़े हैं. मोदी सरकार में सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी लगातार बढ़ रही है. जिसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी 19 दिसंबर को आंदोलन करने वाली है. इस आंदोलन का समर्थन करते हुए मेरा उपभोक्ताओं से निवेदन है कि वह भी हमारे प्रदर्शन में भाग लें. क्योंकि आज जितने कच्चे तेल के भाव हैं, उस हिसाब से 25 से 30 फीसदी पेट्रोल डीजल के दाम कम होने दें, एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर इन्होंने अपना खजाना भर लिया, लेकिन उपभोक्ताओं की जेब खाली कर दी है.
यह भी पढ़ें:- विजयवर्गीय बोले- किसी को बताना मत, मोदी ने गिराई थी कमलनाथ की सरकार
करोड़ों की संपत्तियां लीज पर दिए जाने का किया विरोध
दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने किसानों के बिल आधे कर दिए थे. मध्यम वर्गीय परिवार के उपभोक्ताओं तक के बिल 150 से 250 रुपए हो गए थे. आज फिर हजारों रुपए बिल आने लगे हैं. उपचुनाव में कहा था कि हम वसूली नहीं करेंगे और वसूली फिर चालू हो गई है. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को सुझाव दिया है कि विद्युत मंडल की संपत्तियां निजी कंपनियों को एक रुपए प्रति वर्ष की लीज पर दे दें. यानि लाखों करोड़ों की संपत्ति को एक रुपए की लीज पर दे दिया जाएगा. इससे बेहतर है कि विद्युत कर्मचारियों को सहकारी समिति बनाकर एक रुपए की लीज पर ले लेना चाहिए. जो अधिकारी कर्मचारी रिटायर हो गए हैं, वह इसमें शामिल हो जाएं, उनसे बेहतर व्यवस्था कौन जानता है. मेरा सुझाव है कि अगर देना है, तो विद्युत विभाग के मौजूदा कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों अधिकारियों की सहकारी समितियों को सौंप देना चाहिए.
बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं पर बोलेदिग्विजय सिंह
हमीदिया अस्पताल में बिजली गुस होने और शहडोल में बच्चों की मौत के मामले पर दिग्विजय सिंह ने कहा, हमीदिया अस्पताल में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, उसमें स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. वहां पर जनरेटर पिछले 15 दिन से डीजल नहीं होने के कारण चल नहीं पा रहा था. उसके लिए स्वास्थ्य मंत्री जिम्मेदार हैं. हमारे एक पूर्व पार्षद की मृत्यु हो गई. शहडोल में भी यही हालात हैं, बच्चों की लगातार मौत हो रही हैं. यह पहली बार नहीं हुआ है. जब हर्ष सिंह मंत्री थे, उस समय शहडोल के डॉक्टर ने उन्हें हार्ट अटैक बता दिया था, जबकि उन्हें स्ट्रोक आया था.