भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की अस्थि कलश यात्रा गोंविदपुरा से बुधनी के लिए निकली. इस दौरान रास्ते में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंच बनाकर पूर्व सीएम को श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की अस्थि कलश यात्रा में कार्यकर्ताओं ने अर्पित किये श्रद्धा सुमन - bhopal news
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की आज भोपाल में अस्थि कलश यात्रा निकाली गई. जो गोविंदपुरा से बुधनी के लिए निकली.
बाबूलाल गौर 44 सालों से गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहें. गौर ने राजनीतिक यात्रा मजदूरी करते हुए शुरू की थी और मजदूरी से लेकर मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया है. गौर एक ही विधानसभा से लगातार 9 बार विधायक रहें. उन्होंने कई मंत्रालयों को संभाला. जिसमें खासतौर से नगरीय प्रशासन मंत्री रहते हुए ने भोपाल के सौंदर्यीकरण के लिए बहुत काम किया है. जिसमें प्रमुख रूप से वीआईपी रोड उदाहरण के रूप पर उनके नाम दर्ज है.
गौर के सभी राजनितिक पार्टियों के नेताओं से अच्छे संबंध रहे. जितने उनके बीजेपी नेताओं से संबंध थे, उतने ही कांग्रेस में भी उनके दोस्त थे.