मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

EOW माखनलाल यूनिवर्सिटी पर कर सकता है FIR दर्ज, पूर्व कुलपति पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप - बीजेपी

ई-टेंडर के बाद अब ईओडब्ल्यू माखनलाल विश्वविद्यालय पर एफआईआर दर्ज कर सकती है. आरोप है कि तत्कालीन कुलपति बीके कुठियाला ने जमकर भ्रष्टाचार किया है. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर और वित्त अधिकारी समेत 24 लोगों की नियुक्तियों में गड़बड़ी पाई गई है.

अरुण मिश्रा, एसपी ईओडब्ल्यू

By

Published : Apr 13, 2019, 1:40 PM IST

भोपाल। राजधानी के माखनलाल पत्रकारिता व जनसंचार विश्वविद्यालय से शिकायत मिलने के बाद ईओडब्ल्यू को प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई है. जिस में असिस्टेंट प्रोफेसर और वित्त अधिकारी समेत 24 लोगों की नियुक्तियों में गड़बड़ी पाई गई है.


बताया जा रहा है कि तत्कालीन कुलपति बीके कुठियाला के दो साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार और वित्तीय गड़बड़ियां हुई हैं. सूत्रों की मानें तो कुठियाला ने विश्वविद्यालय के खर्च पर पत्नी सहित लंदन की यात्रा की है. वहीं विश्वविद्यालय के खर्च पर ऐसे ही 13 टूर भी हुए हैं, जिसमें प्रशासनिक और वित्तीय नियमों का सीधे तौर पर उल्लंघन किया गया है.

ईओडब्ल्यू दर्ज कर सकता है एफआईआर


इसके साथ ही ब्लैडर सर्जरी, आंख के ऑपरेशन सहित दूसरी बीमारियों के लिए भी यूनिवर्सिटी की राशि से ही भुगतान करने की बात सामने आ रही है. इसके अलावा पत्रकारिता विश्वविद्यालय में लैपटॉप और आईफोन की भी खरीदी की गई है. जिसका उपयोग तत्कालीन कुलपति बीके कुठियाला ने किया है. यह भी शिकायतें मिली हैं कि विश्वविद्यालय के शिक्षक और अधिकारियों ने एक विशेष विचारधारा के तहत काम किया है. माना जा रहा है कि ईओडब्ल्यू अगर माखनलाल विश्वविद्यालय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच करता है, तो बीजेपी के कई नेता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े लोगों पर गाज गिर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details