मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी पूर्व विधायक के बिगड़े बोल, कहा- जो गरीबों का खून पी रहे हैं, क्या उनका खून बचेगा ? - भोपाल

बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने विवादित बयान दिया.भोपाल में बिजली को लेकर विरोध जता रहे लोगों से पूर्व विधायक ने कहा कि अगर कोई बिजली का बिल मांगने आए तो उसे मारो.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 18, 2019, 5:31 PM IST

भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने विवादित बयान दिया. कमलनाथ सरकार को धमकी देते हुए उन्होंने कहा कि जो गरीबों का खून पी रहे हैं, क्या उनका खून बचेगा. सुरेंद्र नाथ ने कहा कि गरीबों का खून पीने वाले को हम भी नहीं छोड़ेंगे.


भोपाल में बिजली को लेकर विरोध जता रहे लोगों से पूर्व विधायक ने कहा कि अगर कोई बिजली का बिल मांगने आए तो उसे मारो. वहीं उन्होंने कहा कि अगर आपके घर की बिजली जाती है, तो विधानसभा, मुख्यमंत्री निवास के साथ ही मंत्रालय की बिजली काट दो.

डिजाइन फोटो


सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई, तो आने वाले समय में वह हिंसा का रास्ता अपनाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार बिना बताए बिजली काट रहे हैं, घरों में घुस जाते हैं. लोग भूखे मर रहे हैं. पूर्व विधायक ने कहा कि वल्लभ भवन से लेकर विधानसभा तक गए, लेकिन कुछ नहीं हो रहा है. लगातार बिजली कट रही है.


बता दें पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह पिछले कुछ दिनों से नगर निगम और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने एमपी नगर से गुमटी हटाने का विरोध किया था. उसके बाद भोपाल में चल रही दीनदयाल रसोई को बंद करने का विरोध प्रदर्शन किया. वहीं अब वे बढ़े हुए बिजली के बिल को लेकर सड़क पर उतरे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details