भोपाल।सुरखी विधानसभा से बीजेपी की पूर्व विधायक पारुल साहू ने आज बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है. पारुल साहू और उनके समर्थकों ने पूर्व सीएम कमलनाथ के बंगले पर आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. उपचुनाव में पारुल को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ कांग्रेस टिकट दे सकती है. इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, पारुल की घर वापसी हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में पारुल साहू ने कांग्रेस ज्वाइन की.
बीजेपी को झटका: पूर्व बीजेपी विधायक पारुल साहू ने थामा कांग्रेस का दामन - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
सुरखी विधानसभा से बीजेपी की पूर्व विधायक पारुल साहू ने आज बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. माना जा रहा है कि, पारुल को कांग्रेस गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ चुनाव मैदान में उतार सकती है.
इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, 'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी जेब में एक नारियल लेकर चलते हैं और जहां जरूरत पड़ती है, वहां नारियल फोड़कर जनता को मूर्ख बनाते हैं'. इसके अलावा कमलनाथ ने कहा कि 'जब मैं दिल्ली जाता हूं तो मुझे शर्म आती है, वहां के राजनेता मुझसे पूछते हैं कि, आप इसी राज्य से आते हो, जहां पर नेता बिकते हैं'. उन्होंने ये भी कहा कि, भले ही नेता बिक जाएं, लेकिन वोटर्स कभी नहीं बिकते हैं.