भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह को कोर्ट से जमानत मिल गई है. उन्हें 30-30 हजार के मुचलके पर जमानत दी गई है. . बता दें मुख्यमंत्री कमलनाथ का खून बहाने की धमकी देने के बाद सुरेंद्रनाथ सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था.
शुक्रवार सुबह से ही कांग्रेसियों ने सड़क और सदन पर काफी हंगामा किया. एक तरफ जहां कांग्रेस के विधायक विधानसभा में हंगामा कर रहे थे, तो दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ता टीटी नगर थाने में हंगामा कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने सुरेंद्रनाथ सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने दर्ज हुए मामले में दो धाराओं में बढ़ोत्तरी की गई है. जिसमें से मुख्यमंत्री को धमकी देने के मामले में धारा 506 बी को बढ़ाया गया है. वहीं सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में धारा 353 को भी बढ़ाया गया है.