भोपाल। माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है. कुठियाला पिछले एक हफ्ते से फरार हैं. लिहाजा अब ईओड्ब्ल्यू की टीम कोर्ट में अर्जी लगाकर कुठियाला को फरार घोषित करने की तैयारी कर रही है. इसके बावजूद भी अगर कुठियाला पेश नहीं हुए तो उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा सकती है.
दरअसल, भोपाल जिला अदालत से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद ईओडब्ल्यू की टीम कुठियाला से पूछताछ करने हरियाणा के पंचकुला स्थित उनके निवास और दफ्तर पहुंची थी, लेकिन कुठियाला दोनो ही जगह नहीं मिले. लिहाजा ईओडब्ल्यू की टीम को हरियाणा से खाली हाथ ही लौटना पड़ा.वहीं अब ईओड्बल्यू बीके कुठियाला को फरार घोषित करने के लिए कोर्ट में आवेदन लगाने की तैयारी में है.