भोपाल। शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के 7 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक मंत्रियों को विभाग आवंटित नहीं हुए हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सारे विभाग मुख्यमंत्री में निहित होते हैं, मैं सारे विभागों का मंत्री हूं और सभी विभागों के काम सुचारू रूप से चल रहे हैं. मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा है कि जब सभी विभागों के मंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं तो कैबिनेट की क्या जरूरत है. क्या मलाई वितरण के लिए आउटसोर्स विभीषण और उनके समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ली है. इतने लाचार तो आप कभी नहीं थे, ऐसी क्या मजबूरी है कि सारा विष आप ही पी रहे हैं.
एनपी प्रजापति ने मुख्यमंत्री के बयान को हास्यास्पद बताते हुए सवाल किया कि जब सभी विभागों के मंत्री आप हैं तो कैबिनेट की क्या जरूरत है. मंत्रिमंडल शपथ के बाद 7 दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी भी माथापच्ची चालू है. कहीं खबर आती हैं कि विधानसभा की सदस्यता खोकर मंत्री बने लोगों को मलाइदार विभाग चाहिए तो कहीं शिव विष पी रहे हैं. क्या कथित विभीषण और उनके समर्थकों ने मलाई खाने के लिए ही भाजपा की सदस्यता ली थी या फिर जनता की सेवा करने के लिए.