खरीदी केंद्र पर किसान की मौत के लिए पूर्व कृषि मंत्री ने शिवराज सरकार को ठहराया जिम्मेदार - कमलनाथ सरकार
आगर मालवा में गेहूं की तुलाई कराते वक्त हुई किसान की मौत पर पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने उपज क्रय केंद्रों की अव्यवस्था और किसान की मौत के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
भोपाल। आगर मालवा जिले में सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने गए किसान की मौत को लेकर सियासत तेज हो गई है. कमलनाथ सरकार में कृषि मंत्री रहे सचिन यादव ने किसान की मौत पर शिवराज सरकार को घेरा है. सचिन यादव ने कहा है कि, प्रदेश भर में गेहूं खरीदी में काफी अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं. जिनको लेकर कई बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को अवगत कराया और पत्र लिखे गए हैं, लेकिन उन्होंने व्यवस्थाएं सुधारने पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि, किसान की मौत के लिए शिवराज सरकार जिम्मेदार है.