मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव से पहले कर्जमाफी पर कड़वाहट! पूर्व कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री को बताया 'झूठराज सिंह चौहान' - एमपी में किसानों की कर्जमाफी

किसानों की कर्जमाफी के सीएम शिवराज सिंह के सवाल पर पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने ट्वीट कर शिवराज सिंह को 'झूठराज सिंह चौहान' बताया है.

Shivraj Singh-Sachin Yadav
शिवराज सिंह-सचिन यादव

By

Published : Jul 8, 2020, 4:49 PM IST

भोपाल।कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई है. बीजेपी-कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. कमलनाथ सरकार के दौरान किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाने के मामले में सीएम शिवराज सिंह के सवाल पर पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने ट्वीट कर शिवराज सिंह को 'झूठराज सिंह चौहान' बताया है.

कांग्रेस का पलटवार

पूर्व मंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि- लगता है शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह "झूठराज सिंह चौहान" में तब्दील हो चुके हैं, पहले कहते थे कमलनाथ सरकार ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों को धोखा दिया, फिर कहा कमलनाथ सरकार ने 6 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है, आज फिर कुछ नया ?

मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि शिवराज सिंह मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर चक्कर काट-काट कर परेशान हो गए हैं. इसलिए अपनी बदनामी छिपाने के लिए वो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं, उनका कहना है कि 2003 के चुनाव में बीजेपी 50 हजार तक कर्ज माफ करने का वादा की थी, लेकिन आज तक अपना वादा पूरा नहीं कर पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details