मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिनी सरकार की जंग: BJP नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति का गठन

एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति की घोषणा कर दी है. पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को संचालन समिति का संयोजक बनाया गया है.

VD Sharma
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

By

Published : Jan 25, 2021, 10:37 PM IST

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव संचालन समिति का गठन किया है. समिति में संयोजक, सहसंयोजक सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्यों समेत 22 लोगों को शामिल किया गया है नगर निकाय चुनाव संचालन समिति का संयोजक पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को बनाया गया है.

BJP की नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति का गठन

संयोजक और 2 सह संयोजक बनाये गए

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देशों पर आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए नगर चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है. समिति में 22 सदस्यों को शामिल किया गया है. जिनमें पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को संयोजक बनाया गया है तो वहीं रमेश मेंदोला और शरदेंदु तिवारी को सह संयोजक बनाया गया है.

समिति में 15 सदस्य और 4 विशेष आमंत्रित सदस्य

बीजेपी नगर निकाय चुनाव संचालन समिति में 15 सदस्य और 4 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं. विशेष आमंत्रित सदस्यों में मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे और विवेक शेजवलकर को शामिल किया गया है. नगर निकाय चुनाव संचालन समिति सभी सदस्यों को अलग-अलग दायित्व दिए गए हैं.

ये भी पढ़े: MP: तीन मार्च के बाद होंगे पंचायत-नगरीय-निकाय चुनाव

3 मार्च के बाद नगरीय निकाय चुनाव

मध्यप्रदेश के अधिकतर नगरीय निकाय चुनाव एक साल पहले होना था. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव लगातार टाले जा रहे थे. पहले ये चुनाव 2020 फरवरी में कमलनाथ कार्यकाल के दौरान होने थे, लेकिन महापौर चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराने, भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटने के अलावा कई जिलों में वार्डों की सीमांकन के कारण चुनाव तय समय पर नहीं हो पाए थे. लेकिन अब राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने साफ कर दिया है कि वोटर लिस्ट का काम 3 मार्च तक पूरा हो जाएगा. उसके बाद चुनाव होंगे, अब इलेक्शन नहीं टाले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details