मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार लोगों को गुमराह कर रही है: विश्वास सारंग - Left parties

देश भर में CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध कर रही है वह गुमराह करने वाला.

formar minister comment on state government
यह सरकार लोगों को गुमराह करने का कर रही है काम:विश्वास सारंग

By

Published : Dec 29, 2019, 1:32 PM IST

Updated : Dec 29, 2019, 2:54 PM IST

भोपाल। CAA को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने वचन पत्र में जनता से जो वादे किए थे वो सब ढकोसना साबित हुए हैं.

यह सरकार लोगों को गुमराह करने का कर रही है काम:विश्वास सारंग

बीजेपी नेता ने कांग्रेस को याद दिलाते हुए कहा कि प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए एक बोर्ड के गठन की बात कही गई थी. लेकिन, जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो इस सरकार ने बोर्ड तो छोड़िए एक बैठक तक नहीं की.

पूर्व मंत्री ने कहा कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ झूठ और फरेब की सरकार है. यह सरकार सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है. देश में कांग्रेस ने 70 साल में महज दोहरेपन की राजनीति को अपनाया है और उसका साथ वामदलों ने दिया है.

CAA बिल के समर्थन में बोले पूर्व मंत्री
पूर्व मंत्री ने बताया कि CAA बिल देश की संस्कृति को मजबूत करता है और देश के भाई जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में नरक की जिंदगी जी रहे हैं उन्हें नागरिकता प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए भारतीय जनता पार्टी घर-घर जाकर बिल के बारे में लोगों को जागरुक करेगी.

Last Updated : Dec 29, 2019, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details