भोपाल। राजधानी के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान परिसर में नवनिर्मित तितली पार्क को बनाया गया, जिसका लोकार्पण लंबे समय से अटका हुआ था. वहीं लॉकडाउन के बीच वन मंत्री विजय शाह ने देर शाम तितली पार्क का लोकार्पण किया, बता दें कोरोना संक्रमण को देखते हुए आम लोगों के लिए तितली पार्क नहीं खोला गया है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद तितली पार्क को आम लोगों के लिए खोला जाएगा, इस अवसर पर वन मंत्री ने तितली पार्क का अवलोकन किया और तितलियों को खुले आकाश में छोड़ा. साथ ही तितली पार्क ब्रोशर का विमोचन भी किया. इस दौरान मंत्री के साथ वन विभाग के लोग भी मौजूद थे.
इस अवसर पर प्रमुख वन सचिव अशोक वर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राजेश श्रीवास्तव, प्रधान राज्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) एसके मण्डल और वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की क्षेत्र संचालक कमोलिका मोहंता भी मौजूद थीं. इस मौके पर वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि तितलियों को देखना अत्यंत रोमांचकारी एवं आकर्षक होता है, इसके माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व बेहतर तरीके से समझाया जा सकता है.
वन मंत्री ने कहा कि तितली एक आकर्षक और खूबसूरत जीव है जो मुख्यत: पौधों पर निर्भर रहती है. वहीं प्रत्येक तितली किसी विशेष प्रजाति के पौधों, फूलों के लिए अपने जीवन चक्र की पूर्व अवस्था में भी वाहक होती है. उन्होंने कहा कि तितली पार्क ना केवल प्रदेश के और देश के लोगों को पसंद आएगा बल्कि यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों को भी यह तितली पार्क अपनी और आकर्षित करेगा.