मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वनरक्षक भर्ती परीक्षा घोटाला: CBI ने 44 लोगों के खिलाफ पेश किया चालान - 150 गवाहों की सूची भी प्रस्तुत की गई

वनरक्षक भर्ती परीक्षा घोटाले के मामले में 44 अभ्यार्थी और दलालों के खिलाफ CBI ने व्यापम मामले की विशेष अदालत में चालान पेश किया है.

वनरक्षक भर्ती परीक्षा घोटाला मामला

By

Published : May 29, 2019, 8:32 AM IST

भोपाल | मध्य प्रदेश में 2013 में हुए वनरक्षक भर्ती परीक्षा घोटाले मामले में 44 अभ्यार्थी और दलालों के खिलाफ CBI ने व्यापम मामले की विशेष अदालत में चालान पेश किया है. CBI ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष करीब दो हजार पन्नों का चालान पेश किया है. जिसमें 140 पन्नों का आरोप पत्र के साथ 150 गवाहों की सूची भी पेश कर दी गई है.

वनरक्षक भर्ती परीक्षा घोटाला मामला

वनरक्षक भर्ती परीक्षा घोटाला मामले में पूर्व में एसटीएफ ने जांच करते हुए 6 पूरक चालान पेश की है. जिसमें 40 आरोपी के नाम शामिल किए गए हैं. मामले की जांच सीबीआई को मिलने के बाद चार नए आरोपी के नाम जोड़ते हुए यह अंतिम चालान पेश किया गया है. नए आरोपी दिनेश कुमार और सुधांशु कुमार को अदालत में 11 जून 2019 तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. जबकि दो आरोपी आशीष कुमार और रोहित सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.

व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में 3 मार्च 2013 को वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ अज्ञात लोगों ने कई शिकायतें की थी. जिसके आधार पर जांच में खुलासा हुआ की परीक्षा में शामिल मूल अभ्यार्थी के स्थान पर अन्य व्यक्ति स्कोरर के रूप में शामिल हुए . जिसके बदले में अभ्यार्थियों से दलालों ने अच्छी खासी मोटी रकम भी ली थी .

ABOUT THE AUTHOR

...view details