भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण ट्रेनों की आवाजाही लगभग ना के बराबर हो गई है, इस दौरान केवल स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन रेलवे विभाग कर रहा है. हालांकि जल्द ही ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से शुरू हो जाएगा. जिसकी तैयारियां भी रेलवे विभाग ने शुरू कर दी है. वहीं विभाग आज भोपाल से नीमच के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. यह ट्रेन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए चलाई जा रही हैं.
नीमच-भोपाल स्पेशल ट्रेन ( 09301 ) आज नीमच स्टेशन से शाम 6:40 बजे चलकर अगले दिन रविवार को सुबह 5:00 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी. इसके अलावा भोपाल-नीमच स्पेशल ट्रेन (09302 ) रविवार को भोपाल से रात 8:00 बजे चलकर अगले दिन सोमवार को सुबह 6:15 बजे नीमच स्टेशन पहुंचेगी, जिसकी तैयारी रेलवे ने कर ली है.