मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NDA EXAM 2020: रेलवे ने चलाई भोपाल से नीमच स्पेशल ट्रेन, ऐसे जा सकते हैं अभ्यर्थी

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा को लेकर आज भोपाल से नीमच के बीच स्पेशल ट्रेन चलने वाली हैं. जो आज नीमच से निकलकर कल भोपाल पहुंचेगी, और कल रात में भोपाल से निकल कर नीमच इस विशेष ट्रेन के लिए रेल विभाग ने तैयारी कर ली.

Special train will run from Bhopal to Neemuch for the examination of National Defense Academy
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा के लिए आज भोपाल से नीमच चलेगी स्पेशल ट्रेन

By

Published : Sep 5, 2020, 10:16 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण ट्रेनों की आवाजाही लगभग ना के बराबर हो गई है, इस दौरान केवल स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन रेलवे विभाग कर रहा है. हालांकि जल्द ही ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से शुरू हो जाएगा. जिसकी तैयारियां भी रेलवे विभाग ने शुरू कर दी है. वहीं विभाग आज भोपाल से नीमच के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. यह ट्रेन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए चलाई जा रही हैं.

नीमच-भोपाल स्पेशल ट्रेन ( 09301 ) आज नीमच स्टेशन से शाम 6:40 बजे चलकर अगले दिन रविवार को सुबह 5:00 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी. इसके अलावा भोपाल-नीमच स्पेशल ट्रेन (09302 ) रविवार को भोपाल से रात 8:00 बजे चलकर अगले दिन सोमवार को सुबह 6:15 बजे नीमच स्टेशन पहुंचेगी, जिसकी तैयारी रेलवे ने कर ली है.

रेल मंत्रालय ने एनडीए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों के लिए पश्चिम रेलवे नीमच स्टेशन से पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल स्टेशन के मध्य 1- 1 ट्रिप के लिए यह स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. स्पेशल ट्रेन के रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मंदसौर, रतलाम, फतेहाबाद, लक्ष्मीबाई नगर, देवास, उज्जैन, सिहोर और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी.

गाड़ी में 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआर सहित कुल 24 डिब्बे रहेंगे. इस स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रहे सभी लोगों को कोरोना से बचने के लिए तय किए गए नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा, यात्रा करने के दौरान लोगों को चेहरे पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details