भोपाल। राज्यपाल लालजी टंडन ने गरीबों को वितरण के लिये राजभवन में बनाए जा रहे भोजन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने आज सुबह राजभवन के रसोई घर में भोजन पैकेट में रखी जाने वाली खाद्य सामग्री की जानकारी ली. साथ ही स्वच्छता व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके अलावा राज्यपाल ने भोजन को खुद भी चखा.
राज्यपाल लालजी टंडन की पहल, राजभवन में जरूरतमंदों के लिए बन रहा खाना, व्यवस्थाओं का लिया जायजा - Governor Lalji Tandon
लॉकडाउन के चलते पलायन करने वाले लोगों के लिए जगह-जगह खाना बांटने का काम किया जा रहा है. अब राजभवन भी इस पहल में शामिल हो गया है. आज खुद राज्यपाल लालजी टंडन ने भोजन व्यवस्था का जायजा लिया.
राज्यपाल लालजी टंडन ने खाना बनाने वालों स्वच्छता के नियमों का कड़ा पालन करने और शुद्ध एवं स्वादिष्ट भोजन बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना से संघर्ष के इस दौर में हम सबका ये दायित्व है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे. राजभवन की ये सांकेतिक पहल है, ताकि समाज के सक्षम लोग इससे प्रेरणा लेकर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ सकें.
राज्यपाल ने राजभवन कर्मियों से कहा कि संकट की इस घड़ी में आपकी सेवा वास्तव में देश की सेवा है. उन्होंने कहा कि भोजन तैयार करने की आकस्मिक व्यवस्थाओं की तैयारी रखें. ताकि जरुरत पड़ने पर राजभवन प्रशासन को तत्काल और अधिक फूड पैकेट उपलब्ध करा सकें.