अब ड्रग्स माफियाओं पर प्रशासन ने कसी नकेल, कई मेडिकल दुकानों से लिए गए सैंपल - kolar
मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद लगातार माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में पुलिस और फूड एंड ड्रग्स विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मेडिकल शॉप से दवाईयों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.
फूड एंड ड्रग्स विभाग की मेडिकल शॉप पर कार्रवाई
भोपाल। राजधानी में कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देश के बाद पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं पर भी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में राजधानी के कोलार, ऐशबाग और इंद्रपुरी सहित अन्य कई स्थानों के मेडिकल शॉप पर पुलिस और फूड एंड ड्रग्स विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है.