मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य और औषधि प्रशासन की कार्रवाई, 6 मेडिकल स्टोर्स का किया निरीक्षण - mp latest news

भोपाल में मेडिकल स्टोर्स पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसमें कई दवा दुकानों को सील कर दिया गया है, साथ ही दवाएं भी जब्त कर ली गई हैं.

food-and-drug-administration-took-action-in-bhopal
मेडिकल स्टोर्स पर प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Jan 14, 2020, 11:20 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले 3 दिनों से लगातार मेडिकल स्टोर्स पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को भी हमीदिया रोड स्थित दवा बाजार में कई मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की गई. ड्रग इंस्पेक्टर रजनीश चौधरी ने बताया कि करीब 6 दवा दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 224 दवाइयों को जब्त किया गया है. वहीं ड्रग हाउस, जानकी फार्मा और अग्रवाल मेडिकल एजेंसी में औचक निरीक्षण कर सेल और परचेसिंग के रिकॉर्ड की भी जांच की गई.

मेडिकल स्टोर्स पर प्रशासन की कार्रवाई

वहीं एनआरएक्स श्रेणी की दवाइयों, गर्भपात में उपयोग होने वाली दवाइयों और कोडिंग घटक वाली दवाइयों के पिछले 6 महीने के खरीब और बेचने के रिकॉर्ड जांचे गए. इसके साथ ही दवाइयों के स्टॉक को नोटिस करके उसके साथ ही पैसेज का भी रिकॉर्ड खंगाला गया.

बता दें कि पिछले रविवार से खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी राजधानी की कई दवा दुकानों पर कार्रवाई कर चुके हैं. जांच के दौरान कई ऐसे मेडिकल स्टोर्स मिले, जिनके लाइसेंस खत्म हो जाने के बाद भी संचालक ने लाइसेंस रिन्यू नहीं करवाया. ऐसी दवा दुकानों को सील कर दिया गया है, वहां रखी दवाएं भी जब्त कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details