मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहर के इस इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, राशन लेने के लिए लगी लंबी लाइन - भोपाल कोरोना न्यूज

राजधानी में कोरोना महामारी से बचने के लिए लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही है, जिसका असर अब दिखने लगा है. शहर के सुभाष नगर इलाके में उचित मूल्य की दुकान पर राशन के लिए पहुंचे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन लिया.

followed-
कोरोना महामारी

By

Published : Apr 12, 2020, 4:43 PM IST

भोपाल। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर समझाने का असर शहर के पुराने इलाकों में दिखाई देने लगा है. शहर के सुभाष नगर इलाके में उचित मूल्य की दुकान पर राशन के लिए पहुंचे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन लिया. एक मीटर के फासले पर खड़े होने की वजह से करीब आधा किलोमीटर लंबी कतार लग गई.

कोरोना महामारी

दरअसल कोरोना संक्रमण और लाॅकडाउन की बाद प्रदेश के कमजोर वर्गों को उचित मूल्य की दुकानों से तीन माह तक का राशन दिए जाने के राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं. इसमें लोगों को गेहूं, चावल और शक्कर का वितरण किया जा रहा है. राशन वितरण के दौरान शहर के सुभाष नगर इलाके में राशन वितरण के पहले स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा एक मीटर की दूरी पर गोले बनाए गए हैं. सुबह उचित मूल्य की दुकान पहुंचे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details