Neha Singh On Shivraj: MP में का बा पार्टी-3 लांच, शिवराज सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल, कांग्रेस बोली-व्यवस्थाओं की खोल दी पोल
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर चर्चा में आ गईं है. इस बार वे MP में का बा पार्टी-3 लेकर आईं. है. जिसमें उन्होंने एक बार फिर शिवराज सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं.
भोपाल।उत्तर प्रदेश में का बा... से प्रसिद्ध हुई लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एक और गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोक गायिका ने अपने इस गाने से मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की नीतियों को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इस गाने में मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों को लेकर सवाल उठाए गए हैं. स्कूलों में मिड-डे मील में हुए घोटाले, सरकार स्कूलों की जर्जर बिल्डिंग को लेकर सवाल उठाए गए हैं. बता दें नेहा सिंह राठौर एमपी में का बा पार्ट-3 लेकर आईं है.
कांग्रेस नेता ने किया ट्वीट: इसके अलावा आदिवासी महिलाओं के साथ होने वाली दुराचार की घटनाओं, रोजगार, किसान, गैस सिलेंडर को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए गए हैं. लोक गायिका के एमपी में का..बा का यह तीसरा पार्ट है. वहीं लोक गायिका नेता सिंह राठौर के एमपी में का...बा के तीसरे पार्ट को कांग्रेस नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह एमपी में का बा का तीसरा पार्ट... लोकगायिका नेहा सिंह ने खोल दी मध्यप्रदेश की व्यवस्थाओं की पोल.
बीजेपी ने किया पलटवार: उधर बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने पलटवार करते हुए कहा है कि "यह कांग्रेस की पार्ट-बी बनकर काम कर रही है और जनता भी यह बात भली भांति जानती है." बता दें एमपी में हुए सीधी पेशाब कांड को लेकर नेहा सिंह ने एक पोस्टर एमपी में का बा...शेयर करते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा. जिसके बाद उनके खिलाफ इंदौर और भोपाल में एफआईआर दर्ज हुई थी. वहीं इसके बाद नेहा सिंह ने इंदौर में हुए एक युवक की पिटाई पर भी पोस्ट शेयर की.
पहले भी शेयर कर चुकी हैं एमपी में का बा...: इतना ही नहीं नेहा सिंह एमपी में का बा का पार्ट-2 लेकर आईं. जिसमें उन्होंने 50 प्रतिशत कमीशन के मुद्दे पर एक बार फिर एमपी सरकार पर निशाना साधा था. पार्ट 2 में नेहा सिंह ने कहा था एमपी में लप्पू सी सरकार बा और गप्पू सा इनका सरदार बा...शेयर किया था. जिस पर बीजेपी ने कार्रवाई की बात कही थी. अपनी पोस्ट के जरिए विवादों में फंसने वाली नेहा सिंह राठौर इस बार एमपी में का बा पार्ट-3 लेकर आईं है. गौरतलब है कि नेहा राठौर इसके पहले बिहार और उत्तर प्रदेश सरकार पर भी अपने गानों के जरिए निशाने पर ले चुकी हैं. इसको लेकर उनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हो चुके हैं.