भोपाल। राजधानी भोपाल में मंगलवार को हुई बारिश के बाद आज सुबह की शुरुआत कोहरे से हुई. पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा हुआ नजर आया. कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई.
शहर ने ओढ़ी कोहरे की चादर मौसम विभाग की मानें, तो विजिबिलिटी 50 मीटर तक दर्ज की गई है. वहीं शहर में बादल छाने के कारण कोहरे का असर और भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. भोपाल समेत उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा संभाग में कोहरे के साथ ही बारिश भी देखने को मिलेगी.मौसम वैज्ञानिक पीके शाह का कहना है कि मध्य प्रदेश में दो सिस्टम सक्रिय है, जिसके कारण कोहरा और बारिश देखने को मिलेगी, लेकिन शीतलहर से राहत रहेगी. बता दें कि भोपाल में रात का तापमान 14.9 दर्ज किया गया है, तो वहीं दिन का तापमान 22 डिग्री तक रहा है.