भोपाल। मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में प्रदेश आने वाले 48 घंटे कोहरे की चादर में लिपटा हुआ दिखाई दे सकता है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के नॉर्थ ईस्ट एमपी में बारिश की संभावना भी जताई है. मौसम विभाग की माने तो ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल, रीवा, सागर संभाग में कोहरा अगले 48 घंटे तक बना रहेगा.
मध्यप्रदेश में अगले 48 घंटे तक कोहरे का अल्टीमेटम, 18 दिसंबर को भारी बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले - मध्यप्रदेश के तापमान में गिरावट
पिछले 2 दिन से मध्य प्रदेश के कई जिलों में हो रही बारिश को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि, अगले 4 दिन तक प्रदेश में बारिश की संभावना ना के बराबर है, हालांकि एक सिस्टम तैयार हो रहा है 18 दिसंबर के आसपास, जिसके कारण प्रदेश में एक बार फिर बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं.
वहीं पिछले 2 दिन से मध्य प्रदेश के कई जिलों में हो रही बारिश को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिन तक प्रदेश में बारिश की संभावना ना के बराबर है, हालांकि एक सिस्टम तैयार हो रहा है 18 दिसंबर के आसपास, जिसके कारण प्रदेश में एक बार फिर बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं.
वहीं उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के असर के चलते हवा अनुकूल होने के बाद मध्यप्रदेश में ठंड पड़ती हुई दिखाई देगी. वहीं आने वाले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. शिवपुरी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया है. बता दें कि 2011 के बाद मध्यप्रदेश में दिसंबर महीने में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.