मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में बढ़ी ठंड, कोहरे की चादर में लिपटा भोपाल, मौसम विभाग का अलर्ट - कोहरे की चादर में लिपटा भोपाल

मध्यप्रदेश में ठंड बढ़ती जा रही है. भोपाल समेत प्रदेश के कई स्थानों में कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में और ठंड बढ़ सकती है, हांलाकि बारिश से प्रदेश को निजात मिलेगी, लेकिन ठंड बढ़ जाएगी..वहीं भोपाल में विजिबिलिटी भी कम हुई है.

fog-prevails-in-bhopal-with-cold-in-madhya-pradesh
मध्यप्रदेश में ठंड

By

Published : Dec 16, 2020, 7:06 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में बारिश के बाद कोहरा छाया हुआ है, साथ ही कई क्षेत्रों के तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश तो नहीं होगी, लेकिन पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा, कोहरा छटने के बाद तापमान में और गिरावट हो सकती है. भोपाल में बुधवार की सुबह कोहरा छाया रहा.

  • मौसम विभाग का पूर्वानुमान

आने वाले दिनों में प्रदेश के मौसम में क्या खास बदलाव होंगे, मौसम विभाग के अनुसार बादलों के उठने से राजधानी समेत अन्य क्षेत्र में कोहरा बना रहेगा, जिससे ठंड घटने का कोई आसार नहीं हैं, ठंड बनी रहेगी, लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

  • राजधानी भोपाल में मौसम के मिजाज

राजधानी भोपाल में मंगलवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.1℃ और अधिकतम तापमान 19.1℃ दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 11℃ से 9℃ तक गिरावट की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में और बढ़ी ठंडक, भोपाल में कोहरे की चादर, विजिबिलिटी फिर कम

कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी

राजधानी भोपाल में सुबह के समय कोहरा छाया हुआ है. मंगलवार काे दिन का तापमान 22.3 डिग्री रहा. साेमवार के मुकाबले इसमें 3.2 डिग्री का इजाफा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details