मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेल यातायात पर पड़ रहा है कोहरे का असर, घंटों लेट चल रही ट्रेनें

उत्तर भारत में घने कोहरे और ठंड का असर रेल यातायात पर पड़ रहा है. ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं, जिससे यात्री परेशान हैं.

Fog is affecting trains
ट्रेनों पर पड़ रहा है कोहरे का असर

By

Published : Jan 11, 2020, 11:49 AM IST

भोपाल। उत्तर भारत की तरफ से आ रही शीतलहर का असर देश के कई क्षेत्रों में देखा जा सकता है. घने कोहरे के कारण रेल यातायात पर भी असर पड़ा है. ट्रेनें कई-कई घंटे देरी से चल रही है. दिल्ली की तरफ से आने वाली ट्रेनें कई घंटे देरी से राजधानी भोपाल पहुंच रही हैं, वहीं शुक्रवार को करीब एक दर्जन ट्रेनें देरी से भोपाल आई हैं, इस कारण यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है.

ट्रेनों पर पड़ रहा है कोहरे का असर

वहीं ठंडी हवाओं की वजह से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, तो वहीं सुबह के समय कई शहर कोहरे के आगोश में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. जहां कोहरे की वजह से कुशीनगर एक्सप्रेस शुक्रवार को 4 घंटे की देरी से भोपाल पहुंची.

शताब्दी एक्सप्रेस 1 घंटा 23 मिनट की देरी से भोपाल आई और भोपाल एक्सप्रेस एक घंटा 32 मिनट की देरी से भोपाल आई.

इसके अलावा कर्नाटका एक्सप्रेस एक घंटा 41 मिनट, मालवा एक्सप्रेस 2 घंटा 13 मिनट, तमिलनाडु एक्सप्रेस एक घंटा 13 मिनट, श्रीधाम एक्सप्रेस 2 घंटे 53 मिनट, दक्षिण एक्सप्रेस एक घंटा 58 मिनट, अमृतसर एक्सप्रेस एक घंटा दर 40 मिनट, गोरखपुर एलटीटी एक घंटा 43 मिनट, पंजाब मेल एक घंटा 41 मिनट देरी से भोपाल पहुंची.

एयरपोर्ट के आसपास शुक्रवार को सुबह कोहरे की घनी चादर की वजह से काफी उड़ानों में भी दिक्कत आई, तो वहीं पिछले 2 दिनों से कोहरे की वजह से कई फ्लाइट देर से रवाना हुईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details