भोपाल। देशभर के मेडिकल स्टूडेंट्स का सबसे बड़ा संगठन फेडरेशन ऑफ मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन (FMSA) भी जूनियर डॉक्टरों के सपोर्ट में उतर आया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर, मेडिकल स्टूडेंट की ऑल ओवर इंडिया की फेडरेशन ने सरकार से जूनियर डॉक्टरों की मांगों का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है. अपने लेटर में फेडरेशन ने कहा है कि वह जूनियर डॉक्टरों के साथ सपोर्ट में है. ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि उनकी मांगों को माना जाए, क्योंकि पिछले 6 महीने से मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टर, सरकार को खुद की मांगों से पहले ही अवगत करा चुके हैं.
फेडरेशन ऑफ मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन हड़ताल बनी बवाल: Juda Strike के समर्थन में राहुल गांधी का ट्वीट, IMA भी सपोर्ट में उतरा
मामले में सीएम शिवराज सिंह करें हस्ताक्षेप
ऐसे में सालभर से वह कोरोना काल में ड्यूटी दे रहे हैं और सरकार को पहले ही अपने स्टाइपेंड और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर कई बार बता चुके हैं. फेडरेशन ऑफ मेडिकल स्टूडेंट्स ने सरकार को तमाम बातें भी याद दिलाई, जिसमें स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग के साथ ही डॉक्टरों को सुरक्षा दिए जाने की बात कही है. पुलिस चौकी की बात और तमाम वही मांगे हैं जिनको लेकर मध्यप्रदेश के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. अपने लेटर में स्टूडेंट्स की ऑल इंडिया फेडरेशन ने सरकार से कहा है कि जब सरकार मौखिक रूप से यह सभी मांगे मानने की बात कहती है तो लिखित में ऐसा क्यों नहीं करती. इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है.