भोपाल।उड़नदस्ता और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए, वन्य प्राणी का 80 किलो मांस जब्त किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुखी सेवानिया थाने के सामने रात में चेकिंग की. जिसमें काले कलर की महाराष्ट्र पासिंग कार से वन्य प्राणियों का मांस सागर से शिकार कर भोपाल ले जाया जा रहा था. जिन्हे घेराबंदी कर थाने के पास रोका गया.
इस पकड़े गए वाहन से 10 किलों के लगभग मांस जब्त किया गया. इस वाहन में इस दौरान दो लोग सवार थे. जांच के दौरान इनमें से एक आरोपी के घर से वन्य प्राणी का 80 किलो मांस के पकड़ा गया है, वहीं मामले की जांच की जा रही है.