भोपाल (Agency, PTI)।लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार को कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने आक्रामक तरीके से भाषण दिए. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार हमले किए. लेकिन भाषण के बाद सदन में दूसरा ही मुद्दा बीजेपी की महिला सांसदों ने उठा दिया. महिला सांसदों के अनुसार राहुल गांधी ने भाषण के बाद 'फ्लाइंग किस' किया है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी सहित पूरे विपक्ष को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की. इसको लेकर लोकसभा में काफी देर तक हंगामा हुआ.
मणिपुर हिंसा की ओर इशारा :इधर, मध्य प्रदेश की एक वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कथित ‘अशोभनीय व्यवहार’ के खिलाफ विरोध जता रहीं महिला सांसदों को नसीहत देते हुए कहा कि वे यह भी सोचें कि मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा. इस महिला आईएएस अधिकारी का इशारा स्पष्ट रूप से हिंसाग्रस्त मणिपुर में सामने आए उस वीडियो की ओर था, जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाते देखा जा सकता है. आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने ट्विटर पर कहा, ‘‘जरा सोचिए मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा.’’.