मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटकों को लुभाने पर्यटन विभाग का अनोखा प्रयास, यात्रियों का पुष्प और वेलकम ड्रिंक्स से किया गया स्वागत

भोपाल शहर में विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नई शुरुआत की. जहां राजधानी भोपाल की हबीबगंज स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस से आने वाले सभी यात्रियों का पुष्प और वेलकम ड्रिंक्स से स्वागत किया गया.

यात्रियों को पुष्प भेंट कर मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

By

Published : Sep 27, 2019, 8:27 PM IST

भोपाल। विश्व पर्यटन दिवस पर राजधानी भोपाल में पर्यटन विभाग द्वारा अनूठे स्वरूप में पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया. जिसके चलते भोपाल के हबीबगंज स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस से आने वाले यात्रियों का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया.

यात्रियों को पुष्प भेंट कर मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

भारतीय पर्यटन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश में पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए सब कुछ है. प्रदेश को टाइगर स्टेट कहा जाता है, प्रदेश का एक्वा टूरिज्म बहुता बढ़ा है. साथ ही प्रदेश मे कई बेहतर पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें अधिक से अधिक प्रचारित किया जाना चाहिए और पर्यटक को जो हॉस्पिटैलिटी चाहिए वो मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम देता रहता है.

बता दें कि विश्व पर्यटन दिवस के पर एमपी टूरिज्म सारी यूनिट्स पर छूट देने के साथ-साथ आने वाले सेनानियों का पुष्प और वेलकॉम ड्रिंक्स से स्वागत कर रहे है. साथ ही फिडबैक्स भी नोट किए जा रहे है. इस कार्यक्रम के दौरान पर्यटन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details