भोपाल। कोरोना के बीच नवरात्री निकल गई, जहां सभी भक्तों ने घरों में रहकर ही माता की अराधना की. वहीं शहर के घोड़ा नक्कास स्थित कमाली मंदिर रोड पर फूलों का कारोबार होता है, जो लॉकडाउन के कारण पूरा ठप हो गया है.
लॉकडाउन के चलते फूलों का कारोबार हुआ ठप, फूल विक्रेता परेशान - भोपाल न्यूज
कोरोना के बीच फूलों का कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है, वहीं शादी के सीजन में भी इसका असर देखने को मिल सकता है जिससे सभी फूल व्यापारी और किसान परेशान हैं.
लॉक डाउन के कारण फूलों का कारोबार हुआ ठप
लॉकडाउन के कारण फूलों के व्यापारियों का नवरात्र का सीजन तो नुकसान में गया. वहीं उन्हें डर हैं कि कहीं शादियों का सीजन भी लॉक डाउन की भेंट ना चढ़ जाए, भोपाल जिले में डेढ़ हजार एकड़ में फूलों की खेती होती है और लगभग 150 क्विंटल फूलों की खरीद-फरोख्त होती है. साथ ही त्योहार एवं शादियों के सीजन में यह प्रतिदिन 300 क्विंटल तक पहुंच जाती है, जो लॉक डाउन के कारण सब कुछ चौपट हो चुका है. ऐसे में फूल विक्रेताओं को प्रशासन से मदद की दरकार है.