मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश के बाद भोपाल से फ्लाइट और रेल सेवाएं प्रभावित, दिल्ली उड़ान निरस्त, कई ट्रेनें लेट

भोपाल में हो रही लगातार बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं उड़ानें और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है. जिसके कारण कई उड़ानें निरस्त कर दी गई हैं. वहीं कुछ ट्रेनें भी देरी से पहुंच रही हैं.

Flight and rail  affected due to continuous rain
लगातार बारिश से उड़ाने और रेल यातायात प्रभावित

By

Published : Aug 30, 2020, 11:19 AM IST

भोपाल। राजधानी में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है. जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश की वजह से जहां कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है, तो वहीं कई निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी भर गया है. ऐसी स्थिति में हवाई यात्रा और और ट्रेन सेवा पर भी इसका असर पड़ा है. जिसकी वजह से ना केवल कुछ उड़ानों को निरस्त करना पड़ा है, वहीं कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे लेट भोपाल पहुंच रही हैं .

झमाझम बारिश से राजधानी में हवाई यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. शनिवार को इंडिगो ने अपनी एक दिल्ली उड़ान को निरस्त कर दिया है, वहीं बेंगलुरु एवं हैदराबाद उड़ान भी काफी देर से पहुंची हैं. बता दें एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 3 दिन पहले ही रनवे के आसपास घास की कटाई कर ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करवाया था, देर रात को लगातार बारिश के कारण रन-वे पर फिर पानी भर गया जिसके बाद शनिवार को सुबह ही रन-वे के अंतिम छोर से पानी निकाला गया. वहीं रन-वे साफ होने की सूचना के बाद एटीसी में सभी उड़ानों को लैंडिंग की अनुमति दे दी थी.

लगातार बारिश से कई उड़ानें देरी से भोपाल पहुंची

इंडिगो ने अपनी दिल्ली उड़ान संख्या 6-E-2061 निरस्त कर दी. यह उड़ान दोपहर 1:30 बजे भोपाल पहुंचती है. इस उड़ान से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को कंपनी ने अपनी शाम की उड़ान से रवाना किया. वहीं बारिश के कारण इंडिगो की बेंगलुरु उड़ान संख्या 6-E-211 डेढ़ घंटे देर से पहुंची है, हैदराबाद से आने वाली उड़ान 6-E-7121 निर्धारित समय से करीब 1 घंटे देरी से पहुंची इसके साथ ही बारिश के कारण यात्रियों की संख्या भी आम दिनों की अपेक्षा कम रही है.

इसके अलावा बारिश की वजह से रेलवे ने ट्रेनों की रफ्तार में मामूली कमी की है. इस वजह से भोपाल के रास्ते बीना की तरफ जाने वाली गोवा और पुष्पक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है. दोनों ट्रेनों के अलावा हबीबगंज ,भोपाल और संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर गुजरने वाली दूसरी ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.

बता दें प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से रेलवे ट्रैक प्रभावित होने का खतरा है, रेलवे लगातार ट्रैक की निगरानी करवा रहा है. वहीं कई रेल खंडों में तो अतिरिक्त कर्मचारियों से गस्ती कराई जा रही है. जिसमें बरखेड़ा, बुधनी घाट, होशंगाबाद नर्मदा पुल के आसपास, नर्मदा पुल और इटारसी से खंडवा के बीच, भीरंगी स्टेशन के आसपास खास नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details