दंतेवाड़ा/भोपाल।कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए फ्रंटलाइन वॉरियर्स जी-जान लगाकर काम कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं दंतेश्वरी महिला कमांडो की डीएसपी शिल्पा साहू. शिल्पा 5 महीने की गर्भवती हैं. लेकिन वे सड़क पर उतरकर बाहर घूमने वालों को घर पर रहने की सलाह दे रही हैं. जिस समय उन्हें घर में रहना चाहिए, अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए वे समाज की सेहत के लिए बाहर निकल पड़ी हैं. हाथ में डंडा लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं कि उनका मास्क लगाना और बाहर न निकलना कितना जरूरी है.
जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन किया है. लोगों को घरों पर रोकने के लिए पुलिस अमला मैदान में है. चौक-चौराहों पर सलाह दी जा रही है कि वे घरों से न निकलें. अपनी टीम के साथ मौजूद रहकर DSP शिल्पा साहू ने मास्क नहीं लगाने वालों और बेवजह बाहर निकलने वालों पर चालानी कार्रवाई की. शिल्पा ने लोगों से कहा कि 'हम सड़क पर हैं, ताकि आप सुरक्षित रहें. इस बात को समझिए.'
अब ऑटो में दो और कार में बैठ सकेंगे सिर्फ तीन लोग, गृह विभाग ने जारी किए निर्देश
सब्जी मंडी के चबूतरों पर छत्तीसगढ़ में हो रहा तर्पण, दो मासूम बेटियों ने किया पिंडदान
घर पर रहें, सुरक्षित रहें: डीएसपी
शिल्पा साहू ने कहा कि वे गर्भावस्था में भी स्टाफ के साथ लोगों को समझाइश इसलिए दे रही हैं कि उन्हें इस बात का एहसास हो कि उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस कितनी कोशिश कर रही है. डीएसपी ने कहा कि लोगों का फर्ज बनता है कि वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए घर पर रहें और सुरक्षित रहें. वे कहती हैं कि पुलिस चौक-चौराहों पर इसलिए तैनात है कि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. हर रोज संक्रमित मरीजों की संख्या में बेहताशा बढ़ोतरी हो रही है. बस्तर संभाग के भी सभी जिलों में लॉकडाउन किया गया है जिससे संक्रमण को रोका जा सके.