भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 दिसंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. शीतकालीन सत्र से पहले 50 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद विधानसभा के पांच विधायक भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. ऐसी स्थिति में विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. विधानसभा की सर्वदलीय बैठक भी प्रस्तावित है. उसके बाद फैसला हो जाएगा कि विधानसभा का सत्र कैसे संचालित होगा.
50 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
मध्यप्रदेश विधानसभा में कर्मचारियों की कोरोना जांच में 50 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 34 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इस तरह से कर्मचारियों की कोरोना पॉजिटिव होने का आंकड़ा 50 पर पहुंच गया हैं. मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर और विधानसभा के प्रमुख सचिव के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी अपनी कोरोना जांच कराई है.
पांच विधायक भी हुए कोरोना संक्रमित