झज्जरः मंगलवार को जिले से एक निर्माणाधीन मकान में मध्यप्रदेश से मजदूरों की हत्या का मामला सामने आया है. घटना शहर के ही सेक्टर 6 के एक निर्माणाधीन मकान की है. मृतकों में एक युवती और एक महिला भी शामिल है. सभी मृतकों के सिर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं.
शव निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल पर ही खून से लथपथ पाए गए हैं. हत्या किन लोगों ने की और हत्या के पीछे कारण क्या रहे, इस बात का तो खुलासा नहीं हो पाया है. शुरुआती जांच में पुलिस ने मामला पुरानी रंजिश को लेकर बताया है.
मंगलवार देर शाम मिली जानकारी
जानकारी के मुताबिक, मृतक मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और पिछले कई दिनों से सेक्टर-6 के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे थे. पुलिस को घटना की सूचना मंगलवार की देर शाम मिली. सूचना मिलने के बाद एसपी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.
दिहाड़ी पर बुलाए गए थे मजदूर
बताया जा रहा है कि चरखी दादरी के इमलौटा गांव का रहने वाला विनोद झज्जर के सेक्टर-6 में अपने मकान का निर्माण करा रहा है. इसी के लिए उसने एक ठेकेदार को मकान बनाने का ठेका दिया हुआ है. ठेकेदार ने ही मध्य प्रदेश के रहने वाले कुछ प्रवासी मजदूरों को मकान बनवाने के लिए दिहाड़ी पर रखा हुआ था. सभी मजदूर निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल पर रहा करते थे.