मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस पर हमला करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार - etv bharat news

भोपाल में बीती रात पुलिस पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मामले से जुड़े चार आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है.

Five accused of attacking the police arrested
पुलिस पर हमला करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 7, 2020, 8:53 PM IST

भोपाल। राजधानी की तलैया पुलिस ने पुलिस कर्मचारियों पर हमला करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बीती रात तलैया थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा में जब पुलिसकर्मी भीड़ को हटाने पहुंचे तो भीड़ में से कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पत्थर और चाकू से हमला करने वाले 6 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नामजद मामला दर्ज किया था, इसके अलावा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था. इसी मामले को लेकर पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.


दरअसल, पुलिस घटना के वक्त ही चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं घटना का मुख्य आरोपी फरार था, जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को उसे भी गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी शाहिद कबूतर पर पुलिस ने एनएसए के तहत कार्रवाई की है. वहीं नामजद आरोपियों में से एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके अलावा अन्य गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस का ये भी कहना है कि जब पुलिस भीड़ को हटाने पहुंची तो आरोपी घात लगाए बैठे थे और पुलिस को आता देख हमला कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details