मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पैसे के लेनदेन को लेकर हीरा व्यापारी का अपहरण, पांच आरोपी गिरफ्तार

राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में अपहरण के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पैसे के लेनदेन को लेकर आरोपियों ने गिरफ्तार किया था.

Thana Kohefija
थाना कोहेफिजा

By

Published : Jan 8, 2021, 7:24 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में अपहरण के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला 2 जनवरी का है. पीड़ित ने थाना कोहेफिजा में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पति हीरा व्यापारी है और उसका अपहरण उसी के परिजनों द्वारा किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने नंबर ट्रेस कर पता किया कि अपहरणकर्ता पीड़ित को उसी की गाड़ी में बिठा कर शिवपुरी ले गए.

हीरा व्यापारी का अपहरण

पुलिस गिरफ्त में अपहरणकर्ता
इस मामले में फरियादी की पत्नी ने तीन लोगों के नाम दर्ज कराए थे. जिन्हें उस समय उसने देखा था और पुलिस को बताया था कि यह तीन लोग उसके घर आए थे और उसके पति को मारपीट कर गाड़ी में बैठा कर मोबाइल छीन कर ले गए थे. जिनमें आसिफ उर्फ रवि ,शाहरुख और असद शामिल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू कर दी. भोपाल पुलिस ने शिवपुरी पुलिस को सूचना दी जिसके बाद शिवपुरी पुलिस ने आरोपियों के इलाकों पर दबिश दी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जब भोपाल पुलिस को पता चला कि एक आरोपी शिवपुरी पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है तो फिर भोपाल से टीम शिवपुरी पहुंची और हुजैफा को सही सलामत भोपाल लेकर आई. हुजैफा से पुलिस ने पूछताछ की ओर पाया कि इस मामले में दो और आरोपी शामिल है. इन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पैसे के लेन-देन के चलते हुआ था अपहरण

भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि पैसे की लेनदेन को लेकर अपहरण किया गया था. 16 लाख रुपए का कर्ज था और वह कर्ज नहीं चुका पाने के कारण अपहरण कर लिया गया था. अपहरण करने वाले भी परिचित ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details