भोपाल। 15 जून से लेकर 15 अगस्त 2020 तक मछली पकड़ने पर रोक लगाई गई थी, लेकिन उसके बावजूद भी अर्रावती मत्स्य सहकारी समिति के मजदूरों ने हलाली डैम से ढाई क्विंटल मछली पकड़ी. समिति के अध्यक्ष ने जब मछली को बाजार में बेचने की कोशिश की जिसके बाद ईंटखेड़ी पुलिस ने उसे धर दबोच लिया.
दरअसल, लॉकडाउन के चलते हलाली डैम में मछली पकड़ने वाले ठेकेदार दाऊद खान ने तीन माह तक काम बंद रखा था. इसी के चलते मत्स्य महासंघ से कार्यालय में राशि कम करने की मांग की गई है, जिसको लेकर ठेकेदार ने हलाली डैम की मत्स्य समितियों से मछली पकड़ने का काम अब तक शुरू नहीं करवाया.
अर्रावती समिति के मजदूरों द्वारा मछली पकड़ने पर कार्रवाई की गई, जबकि मत्स्य महासंघ ने इन समितियों को मछली नहीं पकड़ने का नोटिस तक नहीं दिया है. हालांकि ठेकेदार और समिति के बीच मजदूरी को लेकर लंबे समय से विवाद की स्थिति बनी हुई है.
थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि बायपास पर मतस्य विभाग की टीम सर्चिंग कर रही थी. इस दौरान विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना देते हुए सहायता मांगी थी. उनका कहना है कि कार में कोई मछली चुराकर ले जा रहा था. शक के आधार पर कार को आरोग्य निधि अस्पताल के पास रोका गया. इस दौरान तलाशी लेने पर कार की डिक्की सहित अन्य जगहों से मछलियां प्राप्त की गईं, जिसमें पता चला कि कुछ मछलियां दो-तीन दिन पुरानी होने से खराब हो चुकी थीं, जबकि कुछ मछलियां ताजी थीं. मतस्य विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि यह सारी मछली हलाली डैम की हैं.
पुलिस ने कार में मौजूद अर्रावती मतस्य उद्योग सहकारी संस्था के अध्यक्ष मौसम खान को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें ठेकेदार दाउद खान द्वारा लंबे समय से डैम के कर्मचारियों को वेतन नहीं देने की बात कही गई, जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है.