मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र की शुरुआत कल से, पहले दिन विधायकों की होगी शपथ

16th Madhya Pradesh Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र की शुरुआत कल से हो रही है, जहां पहले दिन विधायकों की शपथ होगी.

Madhya Pradesh Assembly session
मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र की शुरुआत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 2:12 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद पहले विधानसभा सत्र की शुरुआत सोमवार से होने जा रही है, विधानसभा के पहले सत्र में पहले दिन प्रोटेम स्पीकर बनाए गए सीनियर भाजपा विधायक गोपाल भार्गव विधायकों को विधानसभा की शपथ दिलाएंगे. 21 दिसंबर तक चलने वाले विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा, उधर कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष के तौर पर उमंग सिंगार को विपक्ष की बागडोर सौंप दी है. युवा विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक सत्ता पक्ष को घेरने की पूरी कोशिश करेगी.

मुख्यमंत्री से लेकर विधायकों तक को दिलाई जाएगी शपथ:विधानसभा सत्र के पहले और दूसरे दिन प्रोटेम स्पीकर बनाए गए, गोपाल भार्गव विधायकों को शपथ दिलाएंगे. 20 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष पद का निर्वाचन होगा, भाजपा पहले ही विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम तय कर चुकी है. विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा, विधानसभा सत्र की आखिरी दिन 21 दिसंबर को सरकार शासकीय कम निपटाएगी और इसके बाद राज्यपाल के अभी भाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन के बाद सत्र समाप्त होगा. (mp new mla to take oath)

Read More:

दिल्ली की घटना के बाद सुरक्षा के सख्त इंतजाम:दिल्ली संसद भवन में हुई घटना के बाद विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे, विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने एक दिन पहले सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाकर सुरक्षा के इंतजामों को लेकर चर्चा की प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए की. विधानसभा परिसर में किसी भी स्थिति में बिना पास धारी व्यक्ति की एंट्री नहीं होनी चाहिए, विधानसभा सत्र के दौरान विधायक सिर्फ एक परिजन और एक अन्य को ही पास जारी कर सकेंगे. विधायकों के अलावा जो भी व्यक्ति विधानसभा में पहुंचेगी, उनके पास के अलावा पहचान के लिए आधार कार्ड भी देखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details