मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Crime Against Woman:हिंदू प्रेमिका को शादी का झांसा देकर 7 साल तक किया रेप, अब बेटे का खतना कराने का बना रहा था दबाव, आरोपी गिरफ्तार - महिला से संबंध बनाए पति ने विरोध किया तो पीटा

राजधानी भोपाल में एक मामला सामने आया है, जिसमें पति के दोस्त ने पहले पति-पत्नी में झगड़ा कराकर दोनों को अलग-अलग करवा दिया. इसके बाद इसी शख्स ने अपने दोस्त की पत्नी को उससे शादी करने का झांसा दिया. आरोपी 7 साल तक महिला का दैहिक शोषण करता रहा. विरोध करने पर मारपीट भी. जिसके बाद महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में युवक पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का भी आरोप लगाया गया है. हालांकि अभी इस मामले में लवजिहाद की धारा नहीं लगाई है. (First quarreled between husband and wife) (Raped of woman for seven years)

Raped of woman for seven years
फिर महिला से करता रहा सात साल तक रे

By

Published : Jun 4, 2022, 5:33 PM IST

Updated : Jun 4, 2022, 6:32 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में पति का दोस्त, उसकी ही अलग हो चुकी पत्नी का सात साल तक यौन शोषण करता रहा. शादी का झांसा देकर आरोपी 7 साल तक महिला से शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस दौरान उसने महिला के साथ मारपीट भी की और उसपर धर्म परिवर्तन का भी दबाव डाला. पीड़िता ने अब आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पिपलानी पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय महिला हिंदू है और आनंद नगर इलाके में रहती है. उसकी 2015 में शादी हुई थी. महिला के घर के पास ही अब्दुल आमिर नाम के युवक की कबाड़ी की दुकान है. जिसके खिलाफ पीड़िता ने रेप और धर्म परिवर्तन कि लिए दबाव बनाने की शिकायत दर्ज कराई है.

पति से दोस्ती कारण घर आना-जाना था : मामले में सामने आया है कि आरोपी अब्दुल की महिला के पति से दोस्ती थी. इसलिए उसका उसके घर पर आना-जाना था. इसी दौरान महिला से उसकी नजदीकियां बढ़ गईं. 2015 में अब्दुल एक दिन घुमाने का बहाना बनाकर महिला को एक किराए पर लिए गए अपने में ले गया. यहां उसने महिला से संबंध बनाए और दुष्कर्म करने के बाद महिला से वादा किया कि तुम अपने पति से अलग हो जाओ, मैं तुमसे जल्द निकाह करूंगा.

महिला से संबंध बनाए, पति ने विरोध किया तो पीटा:जब महिला के पति को इस संबंध में पता चला तो अब्दुल ने उसे मारपीट कर उसे भगा दिया. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उसने केवल दिखावे के लिए मुझसे निकाह किया और शारीरिक शोषण करने लगा. इस दौरान महिला ने एक बेटे को भी जन्म दिया. महिला को पहले पति से भी एक बेटा है. इसी दौरान महिला को पता चला कि अब्दुल पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी कबाड़खाने वाले घर में रहती है, उससे उसके 4 बच्चे भी हैं.

accident in jabalpur: स्मार्ट सिटी में हादसा, गड्ढे़ में घुसा सवारियों से भरा ऑटो, मचा हड़कंप, देखें वीडियो

महिला को दूसरी पत्नी होने का पता चला:महिला ने जब इसपर आपत्ति जताई तो अब्दुल ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. अब्दुल महिला पर इस्लाम अपनाने, बुर्का पहनने और बेटे का खतना करवाने के लिए भी दबाव बना रहा था. जिससे परेशान होकर पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. मामले में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का भी आरोप लगाया गया है. हालांकि धर्म परिवर्तन के लिए दवाब बनाए जाने की धारा इसमें नहीं जोड़ी गई है. (First quarreled between husband and wife) (Raped of woman for seven years)

Last Updated : Jun 4, 2022, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details