भोपाल। प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए 45 + लोगों को टीके का पहला डोज नहीं मिलेगा, अभी सिर्फ उन्हीं लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिन्हें दूसरा डोज लगना है. यह जानकारी राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने दी, दरअसल मप्र में करीब 57 लाख लोग दूसरे डोज के लिए कतार में हैं.
अब दूसरे डोज लगाने वालों दे रहे प्राथमिकता
सरकार का अब ऐसे में इन्हें समय पर दूसरा डोज देना सरकार की प्राथमिकता में है टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जैसे ही दूसरे डोज वालों को कवर कर लिया जाएगा, वैक्सीनेशन फिर से शुरू कर दिया जाएगा, ऐसे में अब 45 साल के ऊपर के लोगों को वक्सीनेशन सेंटर से वापस भेजा जा रहा है साथ ही सेंटरो पर आदेश भी लगा दिया है.
22 मई तक प्रदेश को मिलेंगे 9 लाख डोज
टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 20 से 22 मई के बीच प्रदेश को टीके की 9 लाख डोज और मिल जाएंगे, इससे 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, राज्य सरकार के पास 3.5 लाख टीके पहले से ही हैं.