भोपाल। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद राजा भोज एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू हो गई हैं. लॉकडाउन के बाद शुरु हुई पहली फ्लाइट दिल्ली से राजा भोज एयरपोर्ट 5 बजे पहुंची.
लॉकडाउन के बाद दिल्ली से भोपाल पहुंची पहली फ्लाइट, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद यात्रियों को जाने दिया गया घर
लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद घरेलू उड़ाने शुरू हो चुकी हैं. इसी क्रम में भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर दिल्ली से पहली फ्लाइट आज शाम 5 बजे पहुंची.
राजा भोज एयरपोर्ट पर उड़ने शुरु
इस दौरान एयरपोर्ट स्टाफ काफी सतर्क नजर आया और प्रशासन ने भी कई व्यव्स्थाएं की थीं. आने-जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है और पूरी तरह से यात्रियों को सैनिटाइज भी किया गया है. साथ ही प्रीकॉशन किट भी दिए गए हैं. कुछ यात्री घर जाने के लिए खुश दिखे तो वहीं कुछ प्रशासन की व्यव्स्थाओं से नाखुश नजर आए. बता दें कि कुछ यात्रियों को स्क्रीनिंग के लिए धूप में लंबी लाइन में लगना पड़ा.