भोपाल। विट्ठल मार्केट में चौकीदारी का काम करने वाले नरेश खटीक की भी देर रात कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. 55 वर्षीय नरेश खटीक को 2 अप्रैल के दिन एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत थी. साथ ही नरेश अस्थमा के मरीज भी थे. जब सांस लेने में परेशानी आने लगी तो डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण होने की आशंका हुई. नरेश की के सैंपल लेकर लैब भेजे गए. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. नरेश को काफी समय वेंटिलेटर पर रखा गया था.
कोरोना संक्रमण से भोपाल में पहली मौत, एक ही दिन में सामने आए 23 संक्रमित मरीज - भोपाल
कोरोना वायरस के चलते भोपाल में 55 वर्षीय नरेश खटीक की मौत हो गई है. ये भोपाल में संक्रमण के चलते पहली मौत है.
भोपाल में कोरोना से पहली मौत
शहर में कोरोना संक्रमण से मौत का पहला मामला है. राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है. जिसकी वजह से सरकार की चिंताएं भी बढ़ गई है. रविवार को एक ही दिन में 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें से 9 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हैं. इसके अलावा 12 जमाती हैं. जो दिल्ली मरकज से आकर भोपाल की मस्जिदों में ठहरे थे. वहीं सब्जी मंडी व्यापारी का बेटा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.